प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का किया भूमि पूजन, PM ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा ‘छोटा भाई’

Sunday, Feb 23, 2025-05:12 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंडी में जनता के अभिवादन के साथ अपने भाषण की शुरुआत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का मुझे सौभाग्य मिला है। इस बार बालाजी का बुलावा आया है। यह बालाजी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का आज हमने यहां भूमि पूजन किया है। यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस पुनीत कार्य के लिए मैं धीरेंद्र शास्त्री जी का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

नेताओं का एक वर्ग हमारे धर्म का मखौल उड़ाता है 

पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर साबित करने की कोशिश करते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले यह लोग सदियों से किसी न किसी रूप में देश में हमारे बीच मौजूद हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए लोग हमारे मठों, मंदिरों, संस्कृति संतों और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। यह लोग हमारे पर्व परंपराओं और प्रथाओं को गाली देने का काम करते हैं। जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है उसे पर कीचड़ उछलने की हिम्मत करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरुक करते आ रहे हैं। बागेश्वर धाम में अब भोजन, भजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।पीएम ने कहा कि हमारे मंदिर और मठ एक ओर पूजा और साधना के केंद्र रहे हैं। दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन के भी केंद्र रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऋषियों ने हमें चिकित्सा विज्ञान और विज्ञान जैसी शिक्षा देने का काम किया है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में महाकुंभ की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि दुनिया में महाकुंभ की चर्चा हो रही है. यह एकता का महाकुंभ है। पीएम मोदी ने कहा कि एकता के महाकुंभ में आया हुआ हर श्रद्धालु पुलिस के काम की तारीफ कर रहा है। महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने देश के लोगों का दिल जीत लिया है अतः वह भी बधाई के पात्र हैं।

PunjabKesariमहाकुंभ में एक नेत्र महाकुंभ चल रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि एकता के इस महाकुंभ में एक नेत्र महाकुंभ चल रहा है। इसमें देश के विभिन्न कोने से आए गरीब परिवार के लोगों के आंखों की जांच होती है। देश के बहुत ही प्रतिष्ठित और अनुभवी डाक्टर यह कार्य कर रहे हैं। इस महाकुंभ में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों के आंखों की जांच हो चुकी है। डेढ़ लाख लोगों को निशुल्क दवाई और चश्मा दिए गए हैं। जिन लोगों के नेत्र में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत है ऐसे 16 हजार लोगों को चित्रकूट और बुंदेलखंड के आसपास के अस्पतालों में निशुल्क मोतिया बिंद के आपरेशन की व्यवस्था की गई है।  

पीएम मोदी ने कहा कि साधु संतों के मार्गदर्शन में हजारों डॉक्टर हजारों, स्वयंसेवक और लाखों लोग समर्पित भाव से इस दिशा में काम कर रहे हैं। भारत में धार्मिक संस्थाओं द्वारा बहुत ही बड़े-बड़े अस्पताल चलाए जा रहे हैं। करोड़ों गरीबों का इलाज इन अस्पतालों और रिसर्च इंस्टीट्यूट के माध्यम से हो रहा है। बुंदेलखंड का चित्रकूट इस तरह के काम से जुड़ा एक पवित्र तीर्थ है। यह दिव्यांगों और मरीजों की सेवा का बड़ा केंद्र है। पीएम मोदी ने पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की पीएम ने कहा कि अब बुंदेलखंड में बागेश्वर धाम के रूप में मानव सेवा में एक और स्थान जुड़ने जा रहा है। महाशिवरात्रि में 251 बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है। मैं इस पुण्य कार्य के लिए पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी की सराहना करता हूं। मैं सभी नव विवाहित दंपतियों को बेटियों को सुंदर और शुद्ध जीवन की अग्रिम बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं और हृदय से आशीर्वाद देता हूं।

PunjabKesariपीएम मोदी ने सरकारी के योजनाओं के बारे में जानकारी दी

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार ने जनकल्याण के लिए कई अहम काम किए हैं। कहा कि  घर-घर शौचालय बनने से एक और फायदा हुआ कि गंदगी से होने वाली बीमारियां भी कम हुई है। स्टडी कहती है कि जिन घरों में शौचालय बने हैं उनके हजारों रुपए बीमारियों में खर्च होने से बचे हैं। 2014 में हमारी सरकार से पहले देश में गरीब जितना बीमारी से नहीं डरता था उससे ज्यादा डर उसे इलाज के खर्चों से लगता था। अगर परिवार में कोई एक व्यक्ति गंभीर बीमारी का शिकार हो जाए तो पूरा परिवार संकट में आ जाता था।  पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी गरीब परिवार से निकला हूं तकलीफों को देखा है, इसलिए मैं संकल्प लिया कि मैं इलाज का खर्च कम करूंगा और आपकी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाऊंगा। 

पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखें...

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने ₹500000 तक का इलाज मुफ्त किया है. इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी है. जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने वह जल्दी से जल्दी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। पीएम ने कहा कि अमीर गरीब कोई भी परिवार हो 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुक्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं यह कार्ड ऑनलाइन बनेंगे। पीएम मोदी ने कहा क्या आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखे मैं उसे देख लूंगा। पीएम ने कहा कि सस्ती दवाओं के लिए मैंने इंतजाम किया है, मेडिकल स्टोर में महंगी दवाइयां मिलती हैं। देश में 14000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले गए हैं इन केदों में जो दवाई बाजार में ₹100 मिलती है वही दवाई यहां 15 से ₹25 के बीच में मिल जाती है। इससे आपका पैसा बचेगा।
किडनी की बीमारी से निपटने के लिए व्यवस्था की पीएम ने कहा कि आज गांव-गांव में किडनी की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है इससे लगातार डायलिसिस की जरूरत हो रही है। डायलिसिस में काफी खर्चा लगता है इसलिए हमने देश के 700 से ज्यादा जिलों में डेढ़ हजार से ज्यादा डायलिसिस सेंटर खोल दिए हैं। यहां मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की इन सब योजनाओं की जानकारी आपको होनी चाहिए और आप अपने परिचितों को भी इनके बारे में बताएं। जिससे कि सबको इन योजनाओं का लाभ मिल सके। पीएम मोदी ने कहा कि 2025 - 26 के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई है। कैंसर की दावाओं को सस्ता करने का संकल्प लिया गया है। आगे कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे जिसमें इलाज परीक्षण होगा और आराम करने की सुविधा होगी। जिला अस्पताल में कैंसर क्लीनिक खोले जा रहे हैं।

PunjabKesariकेन बेतबा लिंक परियोजना का किया जिक्र

पीएम ने कहा कि 45000 करोड रुपए की केन बेतबा लिंक नदी जोड़ो परियोजना का उद्घाटन हमने कर दिया है। इससे बुंदेलखंड समेत यूपी के जिलों को भी पानी मिलेगा। पीएम ने कहा कि दिल्ली में दूसरी सरकारों के रहते इस योजना पर कोई अमल नहीं हुआ। इसके कारण बुंदेलखंड में पानी की भारी दिक्कत हुई। नदी जोड़ो परियोजना का उद्घाटन कब हुआ जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया और प्रधानमंत्री बनाया। पीएम ने कहा कि हम 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। बहनों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, इससे बहनें खेतों में खाद और कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगी। स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की जमीनों का सर्वेक्षण किया जा रहा है और लोगों को पट्टे दिए जा रहे हैं। स्वामित्व योजना के अंतर्गत मिलने वाले जमीन के पट्टे से लोग बैंकों से आसानी से लोन ले सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी आउंगा... 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगे मैं धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा और कैंसर अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा. यह वादा आपके बीच में करके जा रहा हूं। आखिर में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों और धर्मेंद्र शास्त्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News