खरगोन में जादू - टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट
Sunday, Feb 09, 2025-12:01 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_00_048757256playl.jpg)
खरगोन। बड़वाह के निकट ग्राम सुलगांव में जादू टोने की आशंका के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुलगांव के निवासी आरोपी भूरे सिंह उम्र 62 वर्ष को बोरिंग में पानी कम होने पर अपने छोटे भाई सुरेश सिंह उम्र 45 पर आशंका थी कि उसने जादू टोना कर बोरिंग में पानी कम करवा दिया। इसी आशंका के चलते रविवार की सुबह आरोपी भूरे सिंह ने अपने छोटे भाई सुरेश सिंह पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर घातक वार कर दिया। जिससे मृतक सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
बीच बचाव करने आया तिलोक सिंह सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बड़वाह सिविल हासिपटल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की गर्दन पर कुल्हाड़ी का घातक वार से मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम बड़वाह के सिविल हासिपटल में किया जा रहा हे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।