पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में हुआ ऐसा विवाद कि बड़ा भाई बोला- “पिता के शव के 2 टुकड़े कर दो”
Monday, Feb 03, 2025-09:22 PM (IST)
(देश शर्मा): मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से ऐसी खबर सामने आई है जिसने रिश्तों को दागदार करने का काम किया है । पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए 2 भाइयों में ऐसा विवाद हुआ कि उसने सबको हिलाकर रख दिया। टीकमगढ़ के जतारा थाना के लिधौरा ताल गांव से ये बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। अंतिम संस्कार के लिए दोनों भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने पिता के शव के टुकड़े करने की बात कह दी। उसका कहना था कि शव के 2 टुकड़े कर दिए जाए ताकि वह एक हिस्से का अंतिम संस्कार कर सके!
जानकारी के मुताबिक लिधौरा ताल के ध्यानी सिंह की मृत्यु के बाद उनके बेटे दामोदर ने अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली थी! गांववाले और रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंच गए थे। तभी उसका भाई किशन सिंह परिजनों के साथ दामोदर के घर पहुंचा! वह पिता का अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा! लेकिन दामोदर ने उसे मना कर दिया। दामोदर का कहना था कि पिताजी उसी के साथ रहते थे.. और वो ही उनकी देखभाल करता था। वो खुद पिता का अंतिम संस्कार करेगा। इसी बात को लेकर दोनों में बवाल होने लगा।
इसी बीच लोगों और रिश्तेदारों ने दोनों भाइयों को मिलकर पिता का अंतिम संस्कार करने का सुझाव दिया। लेकिन बड़ा भाई किशन इस बात को बिल्कुल राजी नहीं था। उसने पिता के शव के 2 टुकड़े करके अलग-अलग संस्कार करने की बात कह दी।
फिर भी मामले का हल नहीं हुआ तो पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के बीच का विवाद हल करवाया। इसके बाद ही पिता का अंतिम संस्कार हुआ। इस मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।