MP में बना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर, जन्मदिन पर हुई मूर्ति की स्थापना, लोगों ने पूजा के साथ उतारी आरती

Monday, Sep 18, 2023-06:01 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनकी मूर्ति (प्रतिमा) की स्थापना की गई है। मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद उनकी पूजा अर्चना की गई। इस मंदिर की खासियत यह है कि इस मंदिर में पहले से देश के प्रधानमंत्री रह चुके स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा भी स्थापित है।

PunjabKesari

ग्वालियर में पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े अनोखे ढंग से मनाया गया। सत्यनारायण टेकरी पर उनकी प्रतिमा को स्थापित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिमा करीब डेढ़ फुट ऊंची है और इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रमोद विश्वकर्मा ने बनाया है। इस प्रतिमा को स्थापित करने से पहले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा की आरती उतारी गई और पूजा पाठ किया गया। खास बात यह है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला ऐसा मंदिर है जहां पर उनकी मूर्ति स्थापित की गई है।

PunjabKesari

अखिल भारतीय युवा अभिभाषक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर बच्चे और उनके चाहने वाले मंदिर में आए हैं। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वास्थ्य और उनकी दीर्घायु की कामना की है।

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश का विश्व में नाम रोशन किया है और आज पूरे विश्व भर में भारत की छवि को काफी ऊंचा किया है। इस मौके पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रथम को मंदिर में स्थापित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी का कहना है कि यहां पर रोज सुबह शाम आरती की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News