रेस्टोरेंट में भगवा टिश्यू पेपर के इस्तेमाल पर बवाल ! करणी सेना ने दी होटल तोड़ने की धमकी (video)

Friday, Mar 07, 2025-07:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में भगवा रंग के टिश्यू पेपर के इस्तेमाल पर हंगामा हो गया। मामला शहर के प्रतिष्ठित मॉल के रेस्टोरेंट का है। जहां हाथ पोंछने के लिए भगवा रंग के टिश्यू पेपर उपलब्ध कराए जा रहे थे। इसकी जानकारी लगते ही करणी सेना के समर्थक वहां लंच करने के बहाने पहुंच गए। इस दौरान उन्हें भगवा रंग के टिश्यू पेपर दिए गए। टिश्यू का रंग देखकर वे लोग भड़क गए और उन्होंने इनके इस्तेमाल का विरोध किया।

PunjabKesari

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप राघव ने रेस्टोरेंट संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आपकी बुद्धि सड़ गई है। कि कौन सा रंग रखना है ? रखना ही है तो हरा रंग का रखो, लेकिन केसरिया रंग हमारी आन बान और शान हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार तो चेतावनी देकर छोड़ दिया हैं। अगर अब भगवा रंग ऐसी किसी भी वस्तु में मिला तो होटल तहस नहस कर देंगे और एक कंकड़ भी नहीं मिलेगा। करणी सेना के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News