इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक में गन प्वाइंट पर लाखों की लूट, मचा हड़कंप

Tuesday, Jul 16, 2024-08:05 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में मंगलवार को दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर पंजाब नेशनल बैंक में लूट हो गई। घटना शाम करीब 4.30 बजे की है। यहां एक नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसता है और फायरिंग करके रुपए लेकर फरार हो जाता है। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

PunjabKesari

पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिक्का स्कूल के सामने पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां एक बदमाश बैंक के अंदर घुसा और बैंक के काउंटर पर पहले फायरिंग की और वहां पहुंचकर लाखों रुपए उठाकर बैग में भरे और बाहर निकल कर बाइक से फरार हो गया। बैंक लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की है।

PunjabKesari

वहीं एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि यह गार्ड भी हो सकता है और लाइसेंसी बंदूक से उसने फायर किया होगा। पूरे मामले की जांच पड़ताल में जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News