पत्नी ने रिमोट छीना तो पति ने परिवार के सामने मारा तमाचा, आहत होकर पत्नी ने लगा ली फांसी
Friday, Oct 24, 2025-02:51 PM (IST)
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। चंगोराभाठा इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने रोते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें अपने पति और ससुराल वालों पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। मृतिका मंजूषा गोस्वामी की शादी इसी साल 16 जनवरी 2025 को हुई थी। शादी के महज 10 महीने बाद ही उसने यह कदम उठा लिया।
झगड़े के बाद उठाया आत्मघाती कदम
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पति-पत्नी के बीच टीवी रिमोट को लेकर विवाद हुआ था। नाराज पति आशीष गोस्वामी ने पत्नी का मोबाइल छीन लिया और नीचे चला गया। इसके बाद नीचे ही बहस बढ़ गई और पति ने परिजनों के सामने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। इससे आहत मंजूषा अपने कमरे में चली गई। कमरे में बंद होकर उसने रोते हुए एक वीडियो बनाया और फिर पहले हाथ की नस काटी, उसके बाद साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जब परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा, तो मंजूषा की लाश फंदे पर लटकती मिली।
सुसाइड वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में मंजूषा ने कहा कि उसका पति, देवर, सास और ससुर मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं। पति अक्सर मारपीट करता है और दहेज की मांग करता है। उसने कहा कि शादी के बाद से उसे कभी सुकून नहीं मिला और अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति आशीष गोस्वामी और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और सुसाइड वीडियो को जांच में शामिल किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

