दीपावली और छठ पर यात्रियों के लिए राहत, UP-बिहार के लिए रेलवे ने शुरू की तीन स्पेशल ट्रेनें
Monday, Oct 20, 2025-04:14 PM (IST)
भोपाल: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व पर विशेष व्यवस्था की है। रेलवे तीन त्योहारी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरेंगी। ये ट्रेनें रानी कमलापति–दानापुर, रीवा–डॉ. अंबेडकर नगर और रीवा–हडपसर के बीच संचालित होंगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को घर तक पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी।
रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति वीकली स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी नंबर 01667 – रानी कमलापति से दानापुर… यह ट्रेन 1 नवंबर 2025 तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- गाड़ी नंबर 01668 – दानापुर से रानी कमलापति… यह ट्रेन 2 नवंबर 2025 तक हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से चलकर अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
दोनों दिशाओं में चलने वाली यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के अलावा नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी।
यात्रियों को बड़ी राहत
त्योहारी भीड़ के बीच इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती मांग को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर और ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।

