मदरसों, चर्चों और POK पर ऋतेश्वर महाराज का बड़ा बयान, दिल्ली ब्लास्ट में पढ़े लिखे आरोपियों पर भी बोले

Thursday, Nov 20, 2025-08:24 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): आनंद धाम वृंदावन के पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज आज अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। इन्होंने मदरसों, चर्चों और POK को लेकर बेहद ही बड़ा बयान दिया। दिल्ली ब्लास्ट में भी पढ़े लिखे आरोपियों पर ऋतेश्वर महाराज ने खुलकर अपनी राय रखी।

मदरसों और चर्च की शिक्षा पर सवाल
उन्होंने कहा कि ‘इन संस्थानों को बंद नहीं करना चाहिए, लेकिन देश में एक समान शिक्षा होनी चाहिए। यदि बचपन में भारत-विरोधी भाव भरे जाएंगे, तो बड़े होकर वही निकलेंगे जो आज कुछ जगह दिख रहा है।’


POK पर बयान
उन्होंने कहा कि ‘यदि POK के लोग अपनी सनातनी संस्कृति को पहचानकर भारत से जुड़ना चाहते हैं, तो भारत को उनका स्वागत करना चाहिए। अभी अखंड भारत एक परिकल्पना है।’


दिल्ली ब्लास्ट में पढ़े-लिखे आरोपियों पर
उन्होंने कहा कि मेडिकल या तकनीकी शिक्षा से कोई देशभक्त नहीं बनता। बचपन में ही यदि गलत संस्कार दिए गए हों, तो कोई भी मौलिक शिक्षा बेकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News