27% ओबीसी आरक्षण की मांग तेज! 30 जनवरी को होने जा रहा कुछ बड़ा, सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें

Wednesday, Jan 14, 2026-05:49 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश में एक बार फिर ओबीसी आरक्षण की मांग तेज होने जा रही है जिसे लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस आंदोलन के संबंध में ग्वालियर में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति एक प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी पहुंचे जिन्होंने 30 जनवरी को भोपाल में होने वाले महाआंदोलन का ऐलान किया है।

रविंद्र भाटी ने बताया है कि पिछले 6 साल से तमाम राजनेताओं के पास जाकर ओबीसी वर्ग के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। जब संवैधानिक तरीके से विधानसभा और लोकसभा में कोई सुनवाई नहीं हो, तो सड़क ही एकमात्र साधन बचता है। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का, और इस बार आर पार का आंदोलन होगा।

PunjabKesari

सरकार को जगाने और ओबीसी वर्ग का 27% आरक्षण का हक दिलाने के लिए आगामी 30 जनवरी को भोपाल में एक बड़ा आंदोलन किया जा रहा है। अगर इसके बाद भी सरकार की आंखें नहीं खुलती है तो फिर देशव्यापी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News