संघ में सीखी ट्रेनिंग आई काम, RSS नगर कार्यवाह ने चलती बस में बुजुर्ग को CPR देकर बचाई जान, 4 मिनट तक सांस रही गायब, धीरज,नीरज बने फरिश्ता

Friday, Nov 07, 2025-07:50 PM (IST)

सूरज शुक्ला (सीधी): सीधी में उस वक्त चलती बस में हलचल मच गई जब एक बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ और अफरा-तफरी मच गई। लेकिन इसी दौरान बस में ही बैठे संघ कार्यवाह और एक अन्य शख्स  से काबिलेतारीफ काम किया। दोनों ने बुजुर्ग की उखड़ी सांसे वापिस ला दीं। कई मिनटों तक बुजुर्ग को CPR देते रहे और बेहोश हुआ बुजुर्ग फिर होश में लौटा। इस काम की सारे तारीफ कर रहे हैं।

संघ कार्यवाह धीरज और धार के डॉक्टर नीरज बने फरिश्ता

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक इंदौर से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस में ये घटना हुई है। इसी दौरान सोनकच्छ से 4 किलोमीटर पहले बस में हलचल मच जाती है क्योंकि एक  बुजुर्ग यात्री को हार्ट अटैक आ गया था। सीधी संघ कार्यवाह धीरज सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की सांसे लगभग रुक चुकी थी, आंखें बाहर आ चुकी थी और सिर लटक गया था।

इसी दौरान सीट पर ही CPR देना चालू किया। खुशनसीबी से बस में धार के रहने वाले डाक्टर नीरज पाटीदार भी बैठे थे,धीरज और नीरज ने बुजुर्ग को CPR देना शुरु किया और बुजुर्ग को होश आ गया। धीरज सिंह का कहना है कि 4 मिनट तक बुजुर्ग की सांस वापिस नहीं आई लेकिन पांचवें मिनट अचानक सांस वापिस आती है । उनको होश आते ही बस को हास्पिटल की ओर मोड़ा जाता है और उन्हें भर्ती कराया जाता है।

दोनों के काम की हो रही तारीफ

लिहाजा संघ कार्रवाह धीरज सिंह और डाक्टर नीरज पाटीधार की मेहनत और सूझ-बूझ से एक बुजुर्ग की जान बच जाती है। इस मानवता को ऊपर उठाने वाले काम की हर ओर प्रशंसा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News