MP में दहाड़े सचिन पायलट- BJP वोट-चोरी कर सरकार बना रही, चुनाव आयोग चुप, सरकार का किसानों-युवाओं पर ध्यान नहीं

Friday, Sep 12, 2025-06:41 PM (IST)

उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन में चल रही कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्था में पारदर्शिता होनी चाहिए, लेकिन आज इसमें भारी कमी है और वोट चोरी हो रही है।

पायलट ने आरोप लगाया कि 11 साल से शासन कर रही भाजपा सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। मध्य प्रदेश में आदिवासी और दलितों का शोषण हो रहा है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश की जनता को वोट चोरी की हकीकत से अवगत कराया है।

PunjabKesari, Kisan Nyay Yatra, Sachin Pilot, Congress, Ujjain, Madhya Pradesh, Election Commission, VoteChori, Farmers Issues, RahulGandhi, BJP, GST, CasteCensus, Politics

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज सरकार को न किसानों की चिंता है, न खाद, बीज, बिजली और पानी की समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी। सचिन पायलट ने यह भी कहा कि जाति जनगणना और जीएसटी जैसे फैसलों पर पुनर्विचार किया जाएगा और जनता के हित में बदलाव किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News