MP में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

1/26/2022 6:17:40 PM

भोपाल: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते फिलहाल मध्यप्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते स्कूल खोलना मुश्किल होगा। मंत्री इंदर सिंह परमार बैतूल पहुंचे थे। वहीं उन्होंने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को लिए सिर्फ कामचलाऊ सिस्टम है। इससे सभी की अच्छे से पढ़ाई नहीं हो सकती।

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 जनवरी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए थे। इसके बाद से ही ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही हैं। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि शायद 31 जनवरी के बाद स्कूल फिर से खुल जाएंगे लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संकेत दिए हैं कि फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। बैतूल में उन्होंने कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना मुश्किल होगा। स्कूल खोलना या बंद करना संक्रमण की परिस्थिति पर निर्भर करता है। संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते हैं। समय पर समीक्षा करेंगे, फिर तय करेंगे कि स्कूल खोले जाए या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा आज कि आज की परिस्थिति में सभी की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकती है। सरकारी स्कूलों में तो यह बिल्कुल भी नहीं हो सकती। ऑनलाइन पढ़ाई एक कामचलाऊ सिस्टम है। इसलिए हमने विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को कहा है कि वे एक दूसरे के संपर्क में रहें, जिससे पढ़ाई अच्छे ढंग से जारी रह सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News