सिंधिया बोले- दिग्विजय से रिश्ते मैंटेन रखने की कोशिश, MP में शराबबंदी पर साध गए चुप्पी...

2/4/2021 9:30:30 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): राज्यसभा सांसद सिंधिया ग्वालियर पहुंच गए हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।सिंधिया ने इस दौरान केंद्र सरकार के आम बजट में मध्य प्रदेश को उनके अनुरोध पर दी गई 400 करोड़ की योजनाओं का जिक्र किया।

PunjabKesari

बुधवार को सदन में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और उनके बीच हुई बातचीत को लेकर सिंधिया ने कहा कि ‘विचारों में मतभेद होते हैं मैं उस परिवार से आया हूं जहां सोच और विचारधाराओं में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राजनीति का एक स्तर होना चाहिए, जिसे मैं 20 सालों से मेंटेन करने की कोशिश कर रहे हैं’ सिंधिया ने कहा कि सदन में जो माननीय दिग्विजय सिंह को कहना था वह उन्होंने कहा और जो मुझे कहना था वह मैनें कहा।

वहीं, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती के शराबबंदी मांग को लेकर सिंधिया ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे सीएम शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती के बीच का संदर्भ बताया। बता दें कि उमा भारती ने आगामी 8 मार्च से शराबबंदी और नशामुक्ति के लिए अभियान चलाने को लेकर कुछ दिन पहले ट्वीट किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News