सिंधिया ने समर्थकों को गेट से बाहर निकाला, भीड़ बढ़ी तो पुलिस संग मिलकर संभाली स्थिति
Saturday, Sep 13, 2025-07:01 PM (IST)

मुरैना (रोहित शर्मा): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना में पोस्ट ऑफिस परिसर में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। भारी भीड़ और सीमित जगह के कारण पुलिस को कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोकने में कठिनाई हुई। सूचना मिलते ही सिंधिया खुद आगे आए और पुलिस के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित किया और बाहर किया। कार्यक्रम में उनके साथ प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी मौजूद रहे।
PM सुकन्या योजना में भागीदारी
भूमिपूजन के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया जीवाजी गंज क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विधायक उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया। जनता और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सिंधिया का अभिवादन किया।
कैलारस शक्कर कारखाने पर भी बोले
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कैलारस शक्कर कारखाने पर कहा कि सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मिलकर समस्या का समाधान करेंगे। 19 अगस्त को मोहन कैबिनेट की बैठक में इस कारखाने को MSME को सौंपे जाने की मुहर लगी थी।