अचानक नदी में आई बाढ़...पानी के तेज बहाव में फंसे 59 लोग, SDRF टीम ने 8 घंटे बाद सुरक्षित निकाले

Wednesday, Jul 24, 2024-01:44 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में तेज बारिश की वजह से धसान नदी में अचानक बाढ़ आ गई। नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से घुवारा तहसील के कुटोरा गुर्जन मंदिर के पास 48 चरवाहे और मजदूर आठ घंटे फंसे रहे। जैसे कैसे सूचना पुलिस प्रशासन को मिली। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू चलाकर सभी को बचाया।

PunjabKesari

दरअसल, ग्राम कटोरा में धसान नदी के उस पार एक मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें कुछ लोग गए हुए थे, साथ ही चरवाहे भी जानवर चरा रहे थे। धसान नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण ग्रामीण धसान नदी के उस पार टापू में फंस गए। पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त होते ही छतरपुर पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ की टीम बचाव संसाधन के साथ मौके पर पहुंची। बचाव कार्य में जुटी टीम नदी पार कर टापू पर पहुंची। टापू में फंसे 59 ग्रामीणों और चरवाहों को सुरक्षित टापू से वापस लाया गया।

PunjabKesari

पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम प्रशांत अग्रवाल एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा थाना प्रभारी बमनौरा उपनिरीक्षक मनोज गोयल चौकी प्रभारी घुवारा उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, एस डी ई आर एफ टीम के कमांडेंट भूपेंद्र सिंह एवं प्लाटून कमांडर संजय कौल बचाव संसाधन सहित टीम के साथ एवं स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस टीम उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News