किराए के मकान में चल रहा था Sex रैकेट, महिलाओं ने रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Wednesday, Oct 29, 2025-04:35 PM (IST)

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गोहलपुर थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ लोग मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari, sex racket, Jabalpur news, Madhya Pradesh crime, police raid, prostitution case, rented house scandal, Gohalpur police, woman arrested, sex trade in MP, local protest, Indian crime news, breaking news Jabalpur

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार महिला लंबे समय से किराए के मकान में यह अनैतिक कारोबार चला रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में हर दिन अलग-अलग लोग आते-जाते थे, और जब भी किसी ने विरोध किया, तो महिला गालियां देने लगती और धमकाती थी। मोहल्ले की महिलाओं ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार आज सभी महिलाएं एकजुट होकर गोहलपुर थाने पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत छापा मारा और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

PunjabKesari, sex racket, Jabalpur news, Madhya Pradesh crime, police raid, prostitution case, rented house scandal, Gohalpur police, woman arrested, sex trade in MP, local protest, Indian crime news, breaking news Jabalpur

स्थानीय निवासियों का कहना है कि महिला कभी किसी को अपना पति तो कभी रिश्तेदार बताकर धोखा देती थी। जब लोगों ने मकान मालिक को इस अनैतिक गतिविधि के बारे में बताया, तो उसने कार्रवाई करने के बजाय चुप रहने की सलाह दी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari