चेन स्नैचिंग गैंग का पीछा कर रही थी UP पुलिस, MP में भागते वक्त बदमाश की करंट लगने से मौत
Monday, Oct 06, 2025-02:57 PM (IST)

इंदौर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ‘राम कथा’ के आयोजन के दौरान महिलाओं के गले से चेन काटने वाले गिरोह का पीछा करते हुए पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी अरुण तारों से करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
ये है पूरा मामला
शामली पुलिस की टीम ने चेन स्नैचिंग गैंग का पीछा कर इंदौर तक किया। मांगलिया के पास राऊखेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने दो कारों का पीछा करते हुए उन्हें ओवरटेक किया। इसी दौरान अरुण कार से उतरकर बायपास के खेत की ओर भागा, लेकिन तार फेंसिंग में उलझने के कारण उसे बिजली का करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। गैंग का एक अन्य सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, अरुण तमिलनाडु का निवासी था और दिल्ली स्थित बड़े चेन स्नैचिंग गिरोह का कुख्यात सदस्य था। पुलिस ने बताया कि गैंग के अधिकांश सदस्य दिल्ली में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
शामली पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की तत्परता और रणनीति की वजह से बड़ी चोरी को रोका गया।