Delhi में अचानक बंद कमरे में हुई शिवराज चौहान और मोहन भागवत की बैठक से सियासी तूफान! अटकलों का बाजार गर्म!
Monday, Aug 25, 2025-08:30 PM (IST)

MP DESK: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक ताजा घटना क्रम के तहत बड़ी हलचल हुई है । केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और संघ प्रमुख मोहन भागवत की बैठक हुई है। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और सियासत भी हिलोरें ले रही है। मोहन भागवत और शिवराज सिंह चौहान की 45 मिनट तक हुई मुलाकात से सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं।
यह मुलाकात इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि ये बंद कमरे में हुई है। राजनीतिक पंडित अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जल्द ही कोई संगठनात्मक बदलाव कर सकती है । उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद BJP कोई चेंज भी कर सकती है। वहीं गौर किया जाए तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी भाजपा और संघ के बीच कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है। कई बार शिवराज सिंह चौहान का नाम भी रेस में आया है। जिसके चलते ही राजनीति के जानकार बैठक के अलग-अलग मायने निकल रहे हैं।
इससे पहले भागवत और शिवराज चौहान के बीच 2 साल पहले मुलाकात हुई थी। लेकिन अब अचानक दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में हुई इस बैठक ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है, हालांकि बैठक किस मुद्दे और विषय को लेकर हुई इसको लेकर साफ नहीं हुआ है