जूतों और अंडरगार्मेंट में छिपाया था 3 करोड़ का सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार

4/10/2024 2:47:19 PM

इंदौर: इंदौर पुलिस को सोने की तस्करी मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां शारजाह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के जरिये इंदौर पहुंचे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उससे करीब पांच किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया गया है। आरोपी इस सोने को अपने जूतों के तलों और अंत:वस्त्रों में छिपाकर लाया था। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीआरआई के अफसरों ने शारजाह की एक हालिया उड़ान से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक यात्री की तलाशी ली।

अधिकारी के मुताबिक तलाशी में इस व्यक्ति के कब्जे से 4.94 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि तस्करी के लिए इस सोने को रासायनिक प्रक्रिया के जरिये पेस्ट में बदल दिया गया था और आरोपी ने कीमती धातु की यह खेप अपने जूतों के तलों और अंत:वस्त्रों में छिपा रखी थी। अधिकारी ने बताया कि गुजरात के रहने वाले तस्कर को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News