ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला फौजी पत्नी प्रताड़ना से तंग, बोला-सुहागरात को नहीं बनाए संबंध,जीजा से सेट है पत्नी
Wednesday, Nov 19, 2025-08:15 PM (IST)
(ग्वालियर):ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला एक फौजी अपनी ही पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो गया है। फौजी ने ग्वालियर पुलिस से अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। फौजी का आरोप है कि उसकी पत्नी जीजा से सेट है और अब उसे को डर है कि कहीं उसका हश्र इंदौर के राजा रघुवंशी की तरह ना हो जाए।पुलिस ने फौजी की शिकायत पर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।
पत्नी ने जायदाद और प्रॉपर्टी हड़पने के लिए शादी की है-फौजी पति

ग्वालियर के रहने वाले एक फौजी अपनी पत्नी से तंग आ चुके हैं। गोला का मंदिर इलाके में रहने वाला देवेंद्र सिंह राजावत भारतीय फौज में सिपाही है। देवेंद्र ने पुलिस को दिए आवेदन पर बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उसकी शादी औरैया जिले में रहने वाली वंदना चौहान के साथ हुई थी। वंदना मुरैना के सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात है।फौजी का आरोप है कि उसकी पत्नी वंदना ने जायदाद और प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से प्लांट तरीके से उससे शादी की है।
पत्नी के उसके जीजा से हैं संबंध- पति

फौजी का आरोप है कि 25 अप्रैल को शादी के बाद वंदना ने सुहागरात के पहले उससे प्रॉपर्टी के बारे में पूछताछ की। जब उसने बताया कि सारी संपत्ति मां के नाम है तो नराज़ होकर पत्नी ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए और झगड़ा करके अकेली जाकर सो गई।
2 दिन बाद ही उसे पता चला की पत्नी वंदना का उसके जीजा से संबंध है। शादी के चार दिन बाद 29 अप्रैल को उसकी बहन अंजना ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। वंदना ने अपने जीजा के यहां जाने की ज़िद की तो देवेंद्र ने उसे रोक दिया। जिस पर वंदना ने अपने मायके वालों से पति द्वारा मारपीट करने की शिकायत की।
पत्नी बार-बार धमका रही है-पति
उसी दिन वंदना के भाई उपेंद्र सिंह, पिता और अन्य लोगों ने आकर देवेंद्र के साथ मारपीट कर दी। बाद में इस मामले की पंचायत हुई तो हकीकत सामने आने के बाद वंदना के पिता और भाई ने माफी मांग ली। वो वंदना को लेकर आ गया, उसके बाद 9 मई को देवेंद्र को ऑपरेशन सिंदूर की ड्यूटी का इमरजेंसी कॉल आया। ऑपरेशन सिंदूर के चलते उसे ड्यूटी पर जाना पड़ा। 17 मई को वापस लौटकर आया तो मां ने बताया कि वंदना मुरैना चली गई है। जब देवेंद्र ने मुरैना अस्पताल जाकर तलाश किया तो पता चला की वंदना 15 दिन की छुट्टी लेकर आगरा गई है।
ग्वालियर पुलिस मामले की जांच में जुटी
वन्दना को फोन लगाया तो उसने देवेंद्र को धमकाया। जब देवेंद्र ने यह बात मायके वालों को बताई तो उन्होंने वंदना को समझने की बात कही। इसी बीच उसे ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में रिपोर्ट के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा। इस दौरान वन्दना के जीजा का कई बार फोन आया और वह धमकी देता रहा।
इसके बाद वंदना ने भी उसे झूठे केस में फसाने की धमकियां दी, वंदना उससे पचास लाख रुपए मांग रही है। फौजी की शिकायत के बाद ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

