MP के छोटे से गांव की टीवी स्टार चाहत पांडे Big Boss में बिखेरेंगी जलवे, Salman Khan ने मंच पर किया वेलकम

Wednesday, Oct 09, 2024-01:55 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : बुंदेलखंड इलाके के दमोह जिले से ताल्लुक रखने वाली छोटे पर्दे की बड़ी स्टार प्रसिद्ध टीवी आर्टिस्ट जिन्होंने दर्जनों टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई। लीड रोल अदा करने वाली मशहूर अदाकारा चाहत पाण्डे फ़िल्म स्टार सलमान खान के फ़ेमस tv  शो बिग बॉस में भी अब नज़र आयेंगीं।

PunjabKesari

बुंदेलखंड की बेटी दमोह जिले के छोटे से गांव आम चोपरा से निकली चाहत पाण्डे आज देश भर की चाहत बन गई। छोटे पर्दे पर देश भर में अपनी अदाकारी के जलवें बिखेरने वाली चाहत पाण्डे की बिग बॉस में एंट्री हो गई।

PunjabKesari

बिग बॉस के मंच पर कार्यक्रम के होस्ट खुद सलमान खान ने स्वागत किया। चाहत पाण्डे ने बिग बॉस के मंच पर आते ही धमाकेदार अपने ही अंदाज़ में एंट्री कर शानदार प्रस्तुति दी। बिग बॉस में जाने से उनके गृह जिले की छोटी सी ग्राम पंचायत आम चोपरा में भी जश्न का माहौल है।

PunjabKesari

चाहत पाण्डे की मां भावना पाण्डे ने अपने पति को खोने के बाद भी जीवन में संघर्ष करते हुए बेटी चाहत को स्टार बनाया आज दमोह के गांव की बेटी सारे देश में अपने जिले का नाम रोशन करते देख मां भी खुश नज़र आ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News