बागेश्वर धाम सरकार ने लिया केलीकुंज आश्रम पहुंच प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद, अस्वस्थ चल रहे प्रेमानंद के गले लगकर हुए भावुक

Tuesday, Oct 14, 2025-06:13 PM (IST)

(छतरपुर): बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र केलीकुंज आश्रम पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। दो विभूतियों की मुलाकात से माहौल काफी अलग बन गया। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारा शरीर बीमार है। इसलिए केवल हृदय से बात कर सकते हैं। इस बात पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- ये तो आपकी लीला है।

मुलाकात के दौरान शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज को बताया कि वो  मुंबई में थे और मायाजाल में फंसे थे। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान के पार्षद तो माया से मुक्त करने जाते हैं। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान नाम के गुण में अपार सामर्थ्य है। जिसने भी भगवान के नाम और गुणों का आश्रय ले लिया, वो पार हो गया। वहीं प्रेमानंद महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री से वृंदावन में रहने का प्रोग्राम पूछा तो धीरेंद्र शास्त्री ने कल तक रुकने की बात कही । वो बोले कि सनातन एकता पदयात्रा को लेकर एक बैठक है। दिल्ली से वृंदावन के लिए पैदल सनातन यात्रा करेंगे।

महाराज प्रेमानंद ने इस दौरान कहा कि बिना सनातन के किसी की सत्ता ही नहीं है। सनातन धर्म है,  कहीं भी कोई भी हो उसको जुड़ना ही पड़ेगा।  प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनका शरीर बीमार है, इसलिए वो हृदय से बात कर सकते हैं। इस पर बागेश्वर बाबा ने कहा, ये तो आपकी लीला है। आपको कोई बीमारी नहीं है। आपकी तो ये लीला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News