किचन में पत्नी और बैडरूम में पति की मिली लाश, मर्डर या कुछ और...जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Nov 06, 2025-02:27 PM (IST)
बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार सुबह सवेरे पति पत्नी की लाशें मिलने सनसनी फैल गई। घटना जिले के कटंगी मुख्यालय के वार्ड नंबर 2 की है। यहां रमेश हाके और उनकी पत्नी की लाशें उनके घर से बरामद की गई। घटना की सूचना पर कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
डबल मर्डर की आशंका
दंपति कटंगी से तुमसर रोड पर वार्ड दो निवासी थे। दोनों का गला धारदार हथियार से काटा गया मालूम हो रहा है। खास बात यह कि पति की लाश बेडरूम में और पत्नी की लाश किचन में मिली है। मृतक रमेश हाके रिटायर्ड कर्मचारी इरिगेशन में ड्राइवर था और 4 साल पहले रिटायर हुआ था। बताया गया है कि रमेश हांके और उनकी पत्नी कटंगी में ही रहते थे, जबकि उनके दोनों पुत्र नागपुर में नौकरी करते हैं। फिलहाल पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरु की है। बताया गया है कि रमेश हांके और उनकी पत्नी कटंगी में ही रहते थे, जबकि उनके दोनों पुत्र नागपुर में नौकरी करते हैं।
कटंगी थाना क्षेत्र में यह 52 दिनों के भीतर दूसरी डबल मडर्र की वारदात है। इससे पहले पास के मोहगांव नांदी गांव में बिसेन दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। लगातार दोहरी हत्याओं से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है और पुलिस की जाँच और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। दिनेश

