’CM को पता है कोई भी कलेक्टर बिना पैसे काम नहीं करते’’ सीएस के बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
Thursday, Jan 22, 2026-02:06 PM (IST)
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के कथित वक्तव्य ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को सरकार पर हमला बोलने का अवसर दे दिया है। कांग्रेस मुख्य सचिव अनुराग जैन के उस बयान पर हमलावर हो गई है जिसमें उन्होंने कल कलेक्टर-कमिश्वर कांफ्रेंस में जिले के कलेक्टर्स को कथित तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि कोई ये नहीं समझे कि कुछ छिपा हुआ है। जिलों में क्या हो रहा है, उन्हें सब पता है। जिलों की शिकायतें उनके और मुख्यमंत्री के पास तक पहुंच रही हैं, समय रहते सुधर जाएं।

मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा कि कोई भी कलेक्टर बिना पैसे लिए काम नहीं करता। इस कथित वक्तव्य को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संदर्भ देते हुए कहा,‘‘जब आपको यह सब मालूम है, तो अब तक एक भी कलेक्टर पर कारर्वाई क्यों नहीं हुई? या फिर भाजपा सरकार में मंत्री और भाजपा विधायक भी इस भ्रष्ट तंत्र के हिस्सेदार हैं, इसलिए कारर्वाई नहीं हो रही? मध्य प्रदेश को 20 साल से भाजपा ने भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया है, जहां एक भी फाइल बिना‘चाय पानी'के पास नहीं होती।‘‘

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,‘‘मुख्य सचिव स्वयं कह रहे हैं कि 'मुख्यमंत्री जी का कहना है बिना पैसे लिए कोई कलेक्टर काम नहीं करता' यह बयान भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलती सच्चाई है! मुख्यमंत्री जी, यह विपक्ष का आरोप नहीं, आपकी ही व्यवस्था की स्वीकारोक्ति है। जब जिले चलाने वाले जिम्मेदार अफसर ही लेन-देन की स्वार्थी प्रक्रिया में जकड़े हों, तो आम जनता को न्याय, सेवा और पारदर्शिता कैसे मिलेगी? यह सुशासन नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का संस्थागत मॉडल है।‘‘ उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मांग कर रही है कि मध्यप्रदेश को दलालों और कमीशनखोरी से मुक्त किया जाए।

