नक्सलियों का दोहरा चरित्र! कल पत्र लिखकर की थी शांति वार्ता की बात और रात को मौत के घाट उतार दिया ग्रामीण

Wednesday, Sep 17, 2025-10:33 AM (IST)

दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना): दंतेवाडा से नक्ससियों से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों ने एक बार फिर अपने दोहरे चरित्र का परिचय दिया है।   कल नक्सली संगठन के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी करके हथियार छोड़ने की बात कही थी और वार्ता करने का दावा किया था।

PunjabKesari

फिर नक्सलियों ने दिखाया दोहरा चरित्र

नक्सली संगठन के प्रवक्ता अभय ने बकायदा एक प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी थी और नक्सलियों ने एक महीने का समय मांगा था । प्रेस नोट में कहा गया था कि वीडियो कॉल के जरिए वो सरकार से बात करने के लिए तैयार हैं।  साथ ही एक महीने के  लिए की सीजफायर की मांग भी की थी । इसके लिए नक्सलियों ने अपनी ई-मेल आईडी भी जारी की थी।  और  'सरकार से  अपना फैसला टीवी या रेडियो से माध्यय से बताने की बात कही थी।लेकिन इस अपील को कुछ ही घंटे हुए थे कि न अब नक्सली अपने वादे से मुकरते नजर आ रहे हैं और फिर से अपना दोहरा चरित्र दिखा दिया है । बीती रात नक्सलियों ने अपने इस प्रेस नोट का धत्ता बनाते हुए हिंसा का रास्ता अपनाकर ग्रामीण की हत्या कर दी।

अरनपुर थाना क्षेत्र के  नीलावाया गांव में बंडी कोर्राम में एक गांववाले को मौत के घाट उतार दिया है । गौर करने वाली बात है कि  चार साल पहले नक्सलियों ने इसके बेटे की भी हत्या कर दी थी। लिहाजा इस वारदात के बाद  नक्सलियों का खूनी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। एक ओर तो नक्सली शांति की वार्ता करते है तो वहीं दूसरी ओर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News