जन्म लेते ही सुर्खियों में आया अनोखा बच्चा, हर तरफ हो रही चर्चा, डॉक्टर्स भी हैरान

Friday, Sep 05, 2025-02:29 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के जबलपुर में सरकारी रानी दुर्गावती अस्पताल में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जो पैदा होते ही सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, एक महिला ने सिजेरियन सेक्शन के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका वजन 5 किलो 2 ग्राम है। बच्चे को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान है, उनका कहना है कि इतने भारी शिशुओं का जन्म दुर्लभ है। फिलहाल जच्चा बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

जानकारी के मुताबिक, रांझी इलाके की रहने वाले आनंद चौकसे की पत्नी शुभांगी ने बुधवार को सिजेरियन सेक्शन के जरिए 5 किलो 2 ग्राम बच्चे को जन्म दिया। इतने वजनी बच्चे के जन्म से अस्पताल में मौजूद लोग भी हैरान है।

वहीं महिला डॉक्टर डॉ. भावना मिश्रा का कहना है कि "मैंने कई सालों में इतना भारी बच्चा नहीं देखा। ऐसे शिशुओं को आमतौर पर 24 घंटे निगरानी में रखा जाता है, क्योंकि उनके ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होता रहता है। उन्होंने बताया कि बच्चा एसएनसीयू में है, क्योंकि ऐसे शिशुओं को जन्मजात विकृतियों का खतरा होता है। फिलहाल बच्चे की सेहत बिल्कुल ठीक है।

बता दें कि आमतौर पर पुरुष (male) नवजात शिशुओं का वजन 2.8 से 3.2 किलो के बीच और महिला (female) नवजात शिशुओं का वज़न 2.7 से 3.1 किलो के बीच होता है। हालांकि गर्भवती महिलाओं की अच्छे खान-पान, लाइफस्टाइल और बेहतर देखभाल के कारण नवजात शिशुओं के वजन में बदलाव हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News