ये है MP का हाईटेक भिखारी, ऑनलाइन मांगता है भीख... मकान-प्रॉपर्टी के साथ बैंक अकाउंट में जमा है लाखों रुपए
Friday, Aug 12, 2022-06:54 PM (IST)
सागर(देवेंद्र कश्यप): भिखारी शब्द सुनते ही आपकी आंखों के सामने हाथ में कटोरा थामे एक उदास सा चेहरा आएगा। लेकिन मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक भिखारी ऐसा भी हैं जो हाईटेक तरीके से भीख लेता है। इसके भीख के कटोरे में बाकायदा ऑनलाइन पेमेंट का कोड और नंबर दर्ज है। खास बात यह कि भिखारी के अकाउंट में लगभग 50 लाख रुपए जमा है और वह जल्द ही अपना हेलिकॉप्टर खरीदना चाहता है।
जी हां अब भिखारी भी डिजिटल हो रहे हैं। ये कटोरे में चिल्लर नहीं बल्कि गूगल पे, पेटीएम, फोन पे या बैकिंग ऑन लाइन भीख लेते हैं। सागर जिले की सुरखी थाना अंतर्गत रहने वाला भिखारी बताता है कि 50 लाख रुपए उसके बैंक अकाउंट में जमा है और वह जल्द ही हेलिकॉप्टर लेने की भी बात कर रहा है।
वायरल वीडियो में भिखारी सागर के कचहरी परिसर में PTM में भीख के पैसे डालने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं इस भिखारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के कई शहरों व गांव में उसके मकान व प्रॉपर्टी है।