इटारसी में Train Accident: रानी कमलापति से चलकर बिहार के सहरसा जा रही समर एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Monday, Aug 12, 2024-08:32 PM (IST)

भोपालः मध्य प्रदेश के इटारसी में ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इटारसी में समर स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। रानी कमलापति से चलकर इटारसी होते हुए सहरसा जा रही स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा करीब शाम 6.30 बजे हुआ।

PunjabKesari

बता दें कि रानी कमलापति स्टेशन से चलकर 01663 स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन आ रही थी। इस बीच जब प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन पहुंच ही रही थी कि, इसी दौरान उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद पूरा रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फिलहाल दोनों पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News