नहर में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, खबर मिलते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम
Friday, Mar 07, 2025-12:43 PM (IST)

धार : मध्य प्रदेश के धार से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां नहर में डूबने के दौरान 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही इनमें से एक के पिता बच्चे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं पाए और उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, मनावर थाने के सिंघाना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अजंदीकोट के पास गुरुवार शाम दोनों बच्चे ओंकारेश्वर नहर में नहा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। दोनों बच्चे रस्सी पकड़कर कर नहा रहा थे। रस्सी छूटने से दोनों गहरे पानी में डूब गए। नहर किनारे खड़े अन्य दोस्तों ने बच्चों के परिजनों को घर जाकर इसकी जानकारी। शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच दोनों के शव नहर से बाहर निकाले गए। दोनों नाबालिग बच्चे ग्राम सिंघाना के रहने वाले थे। उनके घर से नहर की दूरी महज आधा किलोमीटर है। बच्चों की मौत की खबर से पिता भी सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिंघाना चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि मोहम्मद हनीफ (12) पिता इस्लामुद्दीन खान और आतिफ (15) पिता अहमद खान की डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही आतिफ के पिता अमजद (38) को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ हुई तीन मौतों से गांव में मातम पसर गया है।