देश बाबा साहब के बनाए संविधान और विचारों से चलेगा, RSS-BJP की WhatsApp यूनिवर्सिटी से नहीं, ग्वालियर घटना पर सिंघार की तीखी प्रतिक्रिया

Tuesday, Oct 14, 2025-03:14 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश में हो रही जातिवादी और धार्मिक उन्माद से जुड़ी घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के दौरे पर हूं, लेकिन प्रदेश में हो रही घटनाएं मुझे भीतर तक विचलित कर रही हैं।

दमोह में हुई जातिवादी घटना, ग्वालियर में अनिल मिश्रा का बेतुका बयान हो या भोपाल की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर ये सभी घटनाएं समाज में समानता के बजाय विभाजन को बढ़ावा देती हैं।

इन तीनों घटनाओं से मेरे दिल को गहरा दुख पहुंचा है। यह देश बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके बनाए संविधान से चलेगा, न कि भाजपा और आरएसएस की व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से। पूरी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी देश के संविधान की रक्षा के लिए समर्पित हैं।

मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाएं। मध्य प्रदेश शांति और सौहार्द की भूमि है यहां किसी भी प्रकार की जातिवादी, धार्मिक असमानता या उन्माद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News