सिंधिया से ग्रामीणों ने की अतिक्रमण की शिकायत, महाराज के एक इशारे पर प्रशासन ने मिनटों में हटवाया

Saturday, Jan 10, 2026-06:01 PM (IST)

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने पर वहां के आदिवासियों द्वारा खेल के शासकीय मैदान पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की बात बताई गई। ग्रामीणों की बात सुन कर सिंधिया ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए और और केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के पूर्व कुछ ही मिनट में जिला प्रशासन द्वारा कब्जा हटवा दिया गया।

कोलारस अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री सिंधिया जैसे ही ग्राम टीला सुनाज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, वहां के कुछ आदिवासियों द्वारा गांव के कुछ दबंगों द्वारा शासकीय खेल मैदान पर कब्जा कर लिए जाने की बात उन्हें बताई गई। उन्होंने तत्काल कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए और लगभग 40 मिनट में पूरे मैदान से कब्जा हटवा दिया गया। सिंधिया ने इस कार्यवाही के लिए कार्यक्रम के मंच से जिला प्रशासन की प्रशंसा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News