शादी के खर्च ने बनाया लुटेरा! पेट्रोल पंप कर्मी ने ही रची मालिक को लूटने की साजिश, 4 आरोपी गिरफ्तार
Sunday, Dec 28, 2025-03:32 PM (IST)
देवास (एहतेशाम कुरेशी): देवास में लूट की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शादी के लिए पैसों की जरूरत के चलते पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने ही अपने पंप संचालक को लूटने की साजिश रच डाली।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सूरज परमार ने अपने तीन साथियों अरुण, मोहित और विकास के साथ मिलकर 13 दिसंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ईटावा इलाके में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पेट्रोल पंप संचालक आनंद देशमुख से 2 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। पूरे मामले का खुलासा देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महज 15 दिनों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की पूरी रकम 2 लाख रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त कर ली है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सूरज परमार उसी पेट्रोल पंप पर काम करता था, जहां के संचालक आनंद देशमुख लूट का शिकार हुए। पैसों की तंगी और शादी के खर्च को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची। इस मामले में पंप संचालक जितेश चंद्रवंशी, जो आनंद देशमुख के पार्टनर हैं, ने घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरा मशरूका बरामद करने पर देवास पुलिस का आभार व्यक्त किया। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

