अपराध पर सख्त प्रहार: SSP शशि मोहन सिंह ने जशपुर में ली अनुविभागवार Crime Review Meeting
Sunday, Dec 14, 2025-07:30 PM (IST)
जशपुर (पुष्पेंद्र सिंह): जशपुर जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने आज पुलिस कार्यालय जशपुर में अनुविभागवार अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी तथा सभी शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसएसपी ने लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं शिकायतों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। वर्ष के अंतिम माह को देखते हुए विवेचकों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाने, तीन सवारी एवं मालवाहकों में सवारी बैठाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारियों को पूर्व से ‘लाइन ऑफ एक्शन’ तैयार रखने और दुर्घटना की स्थिति में घायलों के त्वरित उपचार हेतु एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। राज्य में धान खरीदी के मद्देनजर एसएसपी ने झारखंड से छत्तीसगढ़ में हो रहे अवैध धान परिवहन पर सतत निगरानी रखने, सीमावर्ती क्षेत्रों और अंतरराज्यीय मार्गों पर सघन चेकिंग कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अवैध शराब, गांजा तस्करी, जुआ-सट्टा, नशीली दवाइयों, गौ-तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ लघु अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने, विश्वसनीय सूत्रों का नेटवर्क बढ़ाने तथा प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल सत्यापन कर कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही आगामी वीआईपी एवं वीवीआईपी प्रवास को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अभी से मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी स्पष्ट संदेश दिया गया कि थाना-चौकी से कोई भी शिकायतकर्ता निराश होकर न लौटे। सभी से शालीन व्यवहार, निष्पक्ष जांच, निगरानी बदमाशों पर सतत नजर, पैदल मार्च, कांबिंग गश्त और विजिबल पुलिसिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। इस अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

