दीक्षांत समारोह से पहले विश्वविद्यालय में कोरोना की दस्तक, राज्यपाल समेत समारोह में आने वाले हैं ये

2/17/2021 9:11:29 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब विश्वविद्यालय के रेक्टर और आईटी के हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन है। इससे पहले विश्वविद्यालय में करीब 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में जब कुलपति रेणु से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

PunjabKesari

वहीं, कुलपति ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे सब विश्वविद्यालय में नहीं आ रहे। बता दें कि दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा और अन्य नेता कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं।

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह तय दिनांक पर ही होगा, जिन कर्मचारियों को कोरोना हुआ है वह समारोह के दिन विश्वविद्यालय नहीं आएंगे। वहीं, कोरोना गाइडलान का पालन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News