मुरैना में 10 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव, जिले में हालात नाजुक, हजारों लोग किए होम कोरेनटाइन

4/4/2020 1:18:09 PM

मुरैना(जुनैद पठान): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बाद अब मुरैना में कोरोना से मरीजों की संख्या में एक दम बढ़ौतरी हुई है। मुरैना में एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हो गई है। जिला चिकित्सालय में 32 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 18 की रिपोर्ट निगेटिव और 10 की पॉजिटिव आई। डाक्टरों ने 52 हजार से अधिक लोगों की थर्मल स्केनिंग की और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 26 हजार से अधिक लोगों को होम कोरेनटाइन किया है।

PunjabKesari

साथ ही गुरुवार को पॉजिटिव आए पति-पत्नी के सम्पर्क में आये एक दर्जन लोगों को जिला चिकित्सालय में होमकोरेनटाइन में भेजा। इसके अलावा इंदौर से -89, भोपाल 8, जबलपुर-8, ग्वालियर-2, शिवपुरी-2 मुरैना-2 खरगोन-1, उज्जैन-6, बेटमा-1 और छिंदवाड़ा से एक एक नए मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 130 हो गई है जिनमें से 8 की मौत चुकी है। वहीं आने वाले समय में इस आंकड़े में और बढ़ौतरी होने की संभावना जताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News