इंदौर के बड़े होटल में पुलिस की रेड, लाखों रुपए के साथ जुआ खेल रहे 10 लोग गिरफ्तार
Saturday, Jul 27, 2024-07:05 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के चित्रा नगर स्थित होटल शिव छाया में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से 10 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले में एसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की होटल पर कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं और बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इलाके में होटल पर दबिश देकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1 लाख रुपए बरामद किए। फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की है।