कोरोना का प्रकोप: 10 संक्रमित जमातियों के 10 रिश्तेदारों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

4/28/2020 3:31:31 PM

रायसेन: मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसारते जा रहा है। इसी बीच रायसेन जिले में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो चुकी है। रायसेन के पल्ली गांव में जिन 10 मरीजों को संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे पहले से संक्रमित 10 जमातीयों के रिश्तेदार हैं। नए संक्रमित लोगों में 2 महिलाएं और एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है।

PunjabKesari, madhya pradesh, raisen, Corona, Corona Updates, Lockdown

दरअसल मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के अल्ली गांव में आज दो महिलाओं और एक बच्चे समेत 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये वही अल्ली गांव है जहां 10 जमातीयों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को घुसने नहीं दिया था। जिसके चलते जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिसबल भेज कर गांव में जमातियों के रिश्तेदारों की जांच करवाई थी। और जब रिपोर्ट आई तो 10 लोग संक्रमित निकले। जिसके बाद सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News