बांधवगढ़ के जंगल में क्या हो रहा था? चीतल का पीछा कर रहे 12 शिकारियों की पोल खुली!

Thursday, Aug 28, 2025-07:57 PM (IST)

उमरिया (केडी खान): मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज, मझौली बीट में वन्य जीवन सुरक्षा के उल्लंघन का मामला सामने आया है। प्रतिबंधित क्षेत्र कोर जोन में घुसकर जंगली सब्जी पिहरी उखाड़ने और वन्य जीवों का पीछा करने के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

घटना में आरोपी चीतल का शिकार करने की मंशा से उसका पीछा कर रहे थे, लेकिन जैसे ही यह जानकारी पार्क प्रबंधन तक पहुँची, टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 12 आरोपियों के साथ 6 मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।

PunjabKesariसभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेज दिया गया। पार्क अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे वन्य जीवों और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा में सहयोग दें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News