12 निजी अस्पताल करेंगे फ्री में कोरोना संक्रमितों का इलाज, बोले- ये समय पैसे नहीं पुण्य कमाने का है

4/18/2021 5:45:54 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): इन दिनों जहां कोरोना संक्रमण को लेकर सभी तरफ अफरा तफरी का माहौल है, सोशल मीडिया से लेकर तमाम मीडिया हाउस सरकारी लापरवाही को बढ़-चढ़कर उठा रहे हैं। ऐसे में ग्वालियर से एक राहत पहुंचाने वाली खबर आई है। ग्वालियर के 12 निजी अस्पतालों ने कहा है कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे और उन्हें दवाएं भी निशुल्क रूप से उपलब्ध कराएंगे। क्योंकि यह समय पैसा नहीं पुण्य कमाने का है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Corona, Gwalior, free treatment, Covid 19

प्रशासन ने निजी अस्पतालों के संचालकों की इस पहल का तहे दिल से स्वागत किया है। खास बात यह है कि अभी कुछ और अस्पताल भी कतार में है जो प्रशासन की स्वीकृति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद वह भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। अस्पतालों के प्रबंधकों ने जिला प्रशासन की मदद के लिए अपने अस्पतालों में सरकारी कोविड-19 केयर सेंटर की तरह अन्य सेवाएं निशुल्क रूप से देने की पहल की है। इसमें वह इंफ्रास्ट्रक्चर स्टाफ डॉक्टर और संसाधन प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे जिन अस्पतालों ने मरीजों के लिए निशुल्क सेवाएं शुरू किए हैं। उनमें आर एस ढाकरे MP सिटी अस्पताल मयूर मार्केट थाटीपुर आईडी अस्पताल बरेठा टोल प्लाजा भिंड रोड सर्वधर्म अस्पताल चितौरा रोड बड़ागांव मरा रामनाथ नारायण अस्पताल सिथौली झांसी रोड सोफिया अस्पताल महलगांव सिटी सेंटर आईटीएम अस्पताल सिसौली रोड हाईवे शामिल हैं। जिन लोगों ने अभी प्रशासन से अनुमति मांगी है। उसमें रामकृष्ण अस्पताल राम अस्पताल एसके अस्पताल वीआईएसएल अस्पताल एस आर मेमोरियल अस्पताल और टाइम अस्पताल शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News