कुछ ऐसा रहा विभागों का बंटवारा, 12वीं पास को ही बना दिया वित्त मंत्री

12/29/2018 11:11:11 AM

भोपाल: शनिवार को कमलनाथ के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया गया। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोट का है क्योंकि महज 12 वीं पास इस विधायक को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई है। तरुण भनोट ने जो ऐफिडेविट दिया है इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता में उन्होंने खुद को 12 वीं पास बताया है। हालांकि बाद में तरूण ने सिविल इंजीनियरिंग की प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षा भी पास की लेकिन वे ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Jabalpur Hindi News, Jabalpur Hindi Samachar, CM kamalnath, Finance Minister, Tarun Bhanot

विभागों के बंटवारे में सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश का खजाना खाली है। ऐसे में वित्त मंत्री पद की जिम्मेदारी किसी पढ़े लिखे अनुभवी व्यक्ति के बजाए युवा तरुण भनोट को सिर्फ इसलिए दे दी गई क्योंकि तरुण कमलनाथ के खासे करीबी माने जाते हैं। कमलनाथ ने मंत्री पद के लिए तरुण भनोट का ही नाम क्यों चुना यह समझ से परे है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News