छत्तीसगढ़ में 14 गायों की मौत से मचा हड़कंप, हिरासत में 4 आरोपी

Friday, Aug 02, 2024-08:09 PM (IST)

बलौदाबाजार (अशोक टंडन) : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मरदा गांव में लगभग 14 गायों की मौत हो गई। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में गाय की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि किसान समिति की लापरवाही से 14 मवेशियों की मौत हुई है। यह किसान समिति घुमंतू मवेशियों को पकड़ने एवं उन्हें एक स्थान में रखने के लिए बनाई गई है।

PunjabKesari

बता दें कि जिस जगह पर गायों को रखा गया था, वहां पर उनके लिए न तो चारा की व्यवस्था थी न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था थी। गायों की मौत का कारण गायों को एक छोटे से कमरे मे ठूस ठूस कर रखा हुआ बताया गया है। वहीं गायों की कई दिनों पहले ही मौत हो गई थी लेकिन बदबू फैलने के कई दिन बाद उनकों निकाला गया। गायों की हालत ऐसी बनी है कि उनपर मक्खियां भिनभिना रही है। एक के ऊपर दूसरी गाय का शव पड़ा है। कईयों में तो कीड़े लगे हुए हैं।

PunjabKesari

हालांकि केंद्र एवं राज्य सरकार ने गायों के लिए निर्देश जारी किया गया था कि अगर गायों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई हो जैसे कि उन्हें बंद स्थान में अधिक समय तक रखना। उन्हें सही प्रकार से भोजन पानी नहीं देना या उनकी बीमारी को नजर अंदाज करना सीधे तौर पर उस व्यक्ति की जिम्मेदारी होगी जो उसके देख भाल में लगे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News