छत्तीसगढ़ में 14 गायों की मौत से मचा हड़कंप, हिरासत में 4 आरोपी
Friday, Aug 02, 2024-08:09 PM (IST)
बलौदाबाजार (अशोक टंडन) : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मरदा गांव में लगभग 14 गायों की मौत हो गई। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में गाय की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि किसान समिति की लापरवाही से 14 मवेशियों की मौत हुई है। यह किसान समिति घुमंतू मवेशियों को पकड़ने एवं उन्हें एक स्थान में रखने के लिए बनाई गई है।
बता दें कि जिस जगह पर गायों को रखा गया था, वहां पर उनके लिए न तो चारा की व्यवस्था थी न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था थी। गायों की मौत का कारण गायों को एक छोटे से कमरे मे ठूस ठूस कर रखा हुआ बताया गया है। वहीं गायों की कई दिनों पहले ही मौत हो गई थी लेकिन बदबू फैलने के कई दिन बाद उनकों निकाला गया। गायों की हालत ऐसी बनी है कि उनपर मक्खियां भिनभिना रही है। एक के ऊपर दूसरी गाय का शव पड़ा है। कईयों में तो कीड़े लगे हुए हैं।
हालांकि केंद्र एवं राज्य सरकार ने गायों के लिए निर्देश जारी किया गया था कि अगर गायों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई हो जैसे कि उन्हें बंद स्थान में अधिक समय तक रखना। उन्हें सही प्रकार से भोजन पानी नहीं देना या उनकी बीमारी को नजर अंदाज करना सीधे तौर पर उस व्यक्ति की जिम्मेदारी होगी जो उसके देख भाल में लगे होंगे।