MP में तबादलों का दौर, बदले गए 15 जिलों के कलेक्टर, देखें सूची
Monday, Jun 03, 2019-10:59 AM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले कर रही है। आईएएस, आईपीएस से लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी सरकार के निशाने पर हैं। चुनाव में अधिकारियों की निष्पक्षता को लेकर कई शिकायतें मिली थी जिसे लेकर कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है। जिसमें 15 कलेक्टरों को हटाते हुए 33 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है।
वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी व भोपाल कलेक्टर सुदाम पंढरीनाथ खाडे को हटाकर शासन में अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा धार, खंडवा, डिंडौरी, अलीराजपुर, आगर मालवा, शाजापुर, बुरहानपुर, निवाड़ी, सतना, सीहोर, रायसेन, दमोह, कटनी, नीमच के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं।