रेडी टू ईट खाने के बाद आंगनबाड़ी के 17 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

Wednesday, Jun 08, 2022-02:14 PM (IST)

जशपुर(योगेश यादव): जशपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई होने वाली रेडी टू ईट खाने से कई बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। बच्चों को गंभीर हालत में बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चों उलटी दस्त के साथ बेहोश हो रहे थे। इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ढोढ़रअंबा के आश्रित ग्राम नवापारा में मंगलवार की दोपहर रेडी टू ईट खाने के बाद एक साथ 17 पहाड़ी कोरवा बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। सभी बच्चे उलटी दस्त करने लगे और बेहोश होने लगे। जनप्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल को दी जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम तहसीलदार सीईओ और बीएमओ के साथ मेडिकल अमला मौके पर पहुंचा। जहां सभी बच्चों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के बाद अब सभी बच्चों खतरे से बाहर है। फूड प्वाइजनिंग किन कारणों से हुई ये अभी स्पष्ट नहीं है। बच्चों के परिजनों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों से मिला रेडी टू ईट बच्चों ने खाया और उसी के बाद उनकी तबियत बिगड़ी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि गांव में शादी समारोह से दूषित बुंदिया मिठाई बच्चों को दी गई थी। संभवत इसी से उनकी तबियत बिगड़ी है। फिलहाल जांच के बाद ही फूड प्वाइजनिंग के कारणों का पता चल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News