दमोह : घर में फंदे से लटकी मिली 18 साल की युवती की लाश, सदमे में परिवार
Tuesday, Dec 10, 2024-06:31 PM (IST)
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बटियागढ़ थाना क्षेत्र के सादपुर गांव की ज्योति पिता जुगराज आदिवासी उम्र 18 वर्ष ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।