बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार, मांस व खाल समेत 2 शिकारी गिरफ्तार

Monday, Oct 10, 2022-01:25 PM (IST)

उमरिया(शैलेंद्र): बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन्य प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है और टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकार का मामला सामने आया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने छापामारे करते हुए चीतल के मांस और खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं। वहीं टीम ने डॉग स्कॉड को बुलाया और उसकी मदद भी ली गई।

PunjabKesari

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने उमरिया बकेली गांव में दबिश देकर दो शिकारी दादूराम बर्मन पिता जगत बर्मन व गोविंद बर्मन पिता छत्रधारी बर्मन को चीतल के मांस और चमड़े के साथ पकड़ा है। ये आरोपी पहले से ही वन्यजीव अपराधों में लिप्त रहें हैं और इन पर कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से ये लंबे समय से वन विभाग इन पर निगरानी रख रहा था। प्रबंधन के अधिकारियों को सूचना मिलते ही पतौर परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मैराल की टीम ने ताला परिक्षेत्र और पनपथा बफर परिक्षेत्र की संयुक्त टीम के साथ बकेली गांव में दबिश देकर कार्यवाही की और 2 आरोपियों को चीतल के पके हुए मांस, कच्चे मांस और खाल के साथ गिरफ्तार किया और अपराध में शामिल अन्य तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News