इंदौर में पकड़े गए 2 पेशेवर अपराधी, लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी बरामद
Saturday, Feb 01, 2025-08:35 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से चार लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। दोनों ही आरोपियों पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी विनोद मीणा के मुताबिक पिछले माह राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के शिवालय कॉलोनी में एक नकबजनी की घटना हुई थी जिसमें लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी हुआ था। पूरे ही मामले में पुलिस ने एक टीम गठित की थी और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे थे जिसमें दो आरोपियों की पहचान हुई थी लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे।
पूरे ही मामले में पुलिस ने दो आरोपी दीपक उर्फ बच्चा उर्फ भांजा निवासी शाहजहानाबाद भोपाल और मनीष पिता सुरेश सोनारे निवासी खुडेल को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।