इंदौर में कलेक्टर का बड़ा खुलासा, दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौत, 27 अस्पतालों में 149 लोग भर्ती
Wednesday, Dec 31, 2025-02:27 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हालात खराब हो गए हैं। कई लोगों के बीमार पड़ने और मौतों के बीच ये मुद्दा गरमाता जा रहा है। इस मामले में 3 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर भागीरथपुरा पहुँचे हैं और मामले पर ताजा जानकारी के साथ स्थिति को साफ किया है।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने की 4 मौतों की पुष्टि
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा है कि अब तक इस मामले में 4 लोगों की मौत हुई है। जबकि 27 अस्पतालों में 149 लोग भर्ती हैं और कल 18 लोग डिस्चार्ज भी कर दिए गए थे। कलेक्टर ने कहा है कि विषय गंभीर है लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने भागीरथपुरा क्षेत्र का एक सर्वे भी कराया है और परदेशीपुरा में भी एहतियात बरती जा रही है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि डाक्टरों के मुताबिक 4 लोगों की दुखद मौत हुई है।
प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन में लीकेज था और उसके ठीक ऊपर शौचालय बना हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण सीवर का गंदा पानी पेयजल लाइन में मिल गया, जिससे यह त्रासदी हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और सभी मरीजों का इलाज सरकार के खर्च पर कराने की घोषणा की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाके के 2,703 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें करीब 12 हजार लोगों की जांच की गई।

