इंदौर में 2 साल की बच्ची को सांप ने काटा, अस्पताल में तोड़ा दम

Friday, Sep 13, 2024-01:06 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खुड़ेल क्षेत्र में रहने वाली 2 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया, उपचार के लिए बच्ची को अस्पताल ले जाया गया यहां पर से डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। खुड़ेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का नाम मुस्कान था और उसके पिता बच्ची को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां पर चेकअप के बाद बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

PunjabKesari

बच्ची के पिता सन्नी का कहना है की पत्नी रसोई में काम कर रही थी बेटी बरामदे में खेल रही थी तभी उसे सांप ने हाथ में काट लिया था। उसके जोर से रोने की आवाज सुनने के बाद पत्नी अनीता उसके पास पहुंची तो हाथ से खून निकल रहा था नजदीक अस्पताल ले गए तो यहां पर से उपचार के बाद एमवाय अस्पताल भेज दिया गया। सन्नी ने बताया है कि उसकी तीन बेटी हैं एक 8 साल और दूसरी 4 साल की है जबकि तीसरी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News