रतलाम में नदी में बाइक समेत दो लोग बह गए, एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी..
Monday, Sep 02, 2024-05:07 PM (IST)
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुल पार करते समय दो लोग बाइक समेत नदी में बह गए घटना बड़ोदिया गांव की है। पुलिस को मामले की सूचना मिली लेकिन रात ज्यादा होने के कारण सोमवार की सुबह से सर्चिंग शुरू की गई, सोमवार को दोपहर में एक शव मिलने की सूचना है इसके पहले युवकों की बाइक नदी में मिल गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात को हरी किशन और शंकर बाइक से ग्राम नायन में ढाबे से किसी के जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे।
बड़ोदिया गांव में कुरेल नदी पुल पार करते समय दोनों पानी में बह गए और रात में ही पुलिस को मामले की सूचना मिल गई थी। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रात में शुरू नहीं किया जा सका, जिसके बाद सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ सोमवार की दोपहर को एक शव झाड़ियों में मिल गया है।
दूसरे युवक की अभी तलाश की जा रही है आपको बता दें की नदी का पुल दोनों युवक बाइक से पार कर रहे थे। इस दौरान बहाव तेज था ग्रामीणों ने नदी का पुल पार करने से भी मना किया था लेकिन दोनों नहीं माने इसके बाद दोनों तेज बहाव में बह गए।